boltBREAKING NEWS

पीपलूंद में बनेगी देवनारायण गौशाला, बनाई योजना

पीपलूंद में बनेगी देवनारायण गौशाला, बनाई योजना

पीपलूंद (दुर्गेश रेगर) । जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के पीपलूंद गांव में अंग्रेजी नववर्ष 2024 के प्रथम दिन पीपलूंद के गौ सेवकों की बैठक का आयोजन सरपंच वेदप्रकाश खटीक की अध्यक्षता हुआ। बैठक में आपसी विचार विमर्श करने के बाद गौशाला का नाम देवनारायण गौशाला रखा गया। बैठक में गौशाला का रजिस्ट्रेशन एवं जगह का चयन और बैंक खाता खुलवाकर मकर संक्रांति को कार्य प्रारंभ करने की योजना बनाई गई। 
इस दौरान गौशाला के संरक्षक महामंडलेश्वर जगदीश पूरी महाराज एवम् गौभक्त अशोक कोठारी को बनाने की सर्वसम्मति बनी, एवम् 51 सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष सत्यनारायण पारीक, उपाध्यक्ष लादू लाल तेली, भुवान सिंह राणावत, कृष्णचंद्र खाती, राजेन्द्र जोशी, शिवशंकर मीणा, रतन कंजर, गोपाल माली, सचिव पद हेतु  प्रभु लाल मीणा, सह सचिव नन्दकिशोर जोशी, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण ओझा, सह कोषाध्यक्ष प्रहलाद तेली, संयोजक रमेश तेली, सह संयोजक नृसिंह खाती एवम् कार्यकारिणी सदस्य दिनेश डाड, देवेन्द्र बसेर, अविनाश गुजराती, हरीराज सिंह सोलंकी, सत्यनारायण पारीक, सुगना माली, देबी खाती, गजराज सिंह, गोपाल खटीक , दुर्गा लाल खटीक, मुकेश मीणा, मदन धोबी, रामलाल पुत्र उदा गुर्जर, हरचन्द गुर्जर, दुर्गेश पूरी, प्रभु बलाई, भंवर पूरी, रमेश खारोल, मोहित बसेर, सत्यनारायण कंजर, मूलचन्द रेगर, मांगी लाल रेगर, बीरबल कंजर, शंकर जोशी, मनोहर तिवाड़ी, उदा कुम्हार, मुकेश तेली, देवेन्द्र सिंह नरूका, ज्ञानचंद सेन, लादू मीणा, गोपाल मीणा, गोविन्द जोशी, भेरू तेली, कैलाश सेन, बबलू सेन इत्यादि को बनाया गया।